Good Morning Shayari in Hindi || New Good Morning Status || Hindi Shayari


BEST GOOD MORNING SHAYARI

लोग अक्सर कहते है
"जिन्दा रहे तो फिर मिलेंगे",
एक सच्चे दोस्तने क्या खूब कहा है
"मिलते रहोगे तो जिन्दा रहेंगे "
सुप्रभातम्

GOOD MORNING NEW SHAYARI


मुझे पागलों से दोस्ती करना इसलिए पसंद है,
क्योंकि मुसीबत में कोई समझदार काम नहीं आता !!
सुप्रभातम्


GOOD MORNING SHAYARI


नींद और निंदा पर जो विजय पा लेते है,
उन्हें आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता !!
सुप्रभातम्


GOOD MORNING SHAYARI IN HINDI


जो इन्सान जितना खामोश रहता है,
वो अपनी इज्जत को उतना ही महफूज रखता है !!
सुप्रभातम्


DAILY GOOD MORNING SHAYARI


मुश्किल कुछ भी नहीं बस जिद की बात है,
एक नादान सा दिल है और ढेरों जज्बात है !!
सुप्रभातम्

NEW GOODMORNING SHAYARI


अच्छा मित्र कभी आपका बुरा नहीं करेगा,
सच्चा मित्र कभी आपको बुरा करने नहीं देगा !!
सुप्रभातम्

MORNING SHAYARI IN HINDI


मुझे नहीं पता कि मैं एक
बेहतरीन दोस्त हूँ या नहीं,
लेकिन मुझे यकीन है जिनके साथ
मेरी दोस्ती है वे बहुत बेहतरीन है !!
सुप्रभातम्

GOOD MORNING SHAYARI


मनुष्य को कभी अपने किसी हुनर पे घमंड
नहीं करना चाहिये,
क्योंकि पत्थर पानी में गिरता है
तो अपने ही वजन से डूब जाता है !!
सुप्रभातम्

GOOD MORNING BEST SHAYARI


अल्फाज तय करते है फैसले किरदार के,
उतरना दिल में है या दिल से उतरना है !!
सुप्रभातम्

GOOD MORNING SHAYARI HINDI


धोखे की खासियत यही है जनाब,
ये विश्वास के साथ मुफ्त में मिलता है !!
सुप्रभातम्

GOOD MORNING MESSAGE


किस्मत को बेकार बोलने वालों,
कभी किसी गरीब के पास बैठकर पूछना जिंदगी क्या है !!
सुप्रभातम्


GOOD MORNING DAILY SHAYARI


क़यामत तक सजदे में झुका रहे सर मेरा ए खुदा,
क्योंकि तेरी रहमत के शुकर के लिए काफी नहीं है ये जिंदगी !!
सुप्रभातम्

GOOD MORNING LATEST SHAYARI


वक्त पर चीजों की कदर नहीं होती,
कदर तब होती है जब वक्त नहीं होता !!
सुप्रभातम्

MORNING SHAYARI WHATSAPP


जिन्दगी जीने का तरीका तो ठोकरें सिखाती है,
सहारा तो कमबख्त निकम्मा बनाता है !!
सुप्रभातम्


GOOD MORNING STATUS


रास्ते भी जिद्दी है और मंजिलें भी जिद्दी है,
देखते है क्या होता है हौंसलें भी जिद्दी है !!
सुप्रभातम्

GOOD MORNING HINDI STATUS


गंगा में डुबकी लगाकर तीर्थ किये हजार,
इनसे क्या होगा अगर बदले नहीं विचार !!
सुप्रभातम्

HINDI GOOD MORNING SHAYARI


लोगों की इतनी भी कदर न करों,
के लोग तुम्हें मतलबी समझने लगे !!
सुप्रभातम्


NEW GOOD MORNING STATUS


आज मैंने सत्य से पूछा तू मौन क्यों है,
सत्य उदास होकर बोला अब मुझे सुनता कौन है !!
सुप्रभातम्

GOOD MORNING HINDI STATUS


अगर कोई आपको नीचा दिखाना चाहता है,
तो इसका मतलब है आप उससे ऊपर है !!
सुप्रभातम्

GOOD MORNING SHAYARI


एक ही इंसान से अगर दो बार धोखे मिले,
तो समझ लेना गलती हमारी अपनी ही है !!
सुप्रभातम्

GOOD MORNING SHAYARI


इश्क कर लीजिये बेइंतेहा किताबों से,
एक यही है जो अपनी बातों से पलटा नहीं करती !!
सुप्रभातम्

GOOD MORNING SHAYARI


दर्द सबके एक है मगर हौंसले सबके अलग अलग,
कोई हताश हो के बिखर गया तो कोई संघर्ष करके निखर गया !!
सुप्रभातम्

GOOD MORNING SHAYARI


बेजुबानों से भी हमदर्दी करना ना भूलो,
ये बगैर लफ्जों के दुआएँ देते है !!
सुप्रभातम्

GOOD MORNING SHAYARI


जितना बदल सको खुद को बदल लो,
उसके बाद भी किसीको शिकायत है तो
उसे कह दो अपना रास्ता बदल ले !!
सुप्रभातम्

GOOD MORNING SHAYARI


है छोटी सी जिंदगी तकरारें किस लिये,
रहो एक दुसरे के दिल में ये दीवारें किस लिये !!
सुप्रभातम्