Miss You Shayari In Hindi || Yaade Hindi Shayari || Sad Miss You Shayari


Miss You Shayari in Hindi

साल का पहला झूठ सुन लो,
तुम मुझे ज़रा भी याद नहीं आते !!

Miss You Shayari Hindi


अभी बैठे ही थे तारो की छाँव में,
चाँद को देखा और किसीकी याद आ गयी !!

Yaade Shayari in Hindi


इस जनवरी ने और भी धुंधली कर दी जिन्दगी,
तेरी यादों के कोहरे का असर पहले क्या कम था !!

Best Miss You Shayari in Hindi


मिलने का दौर और बढ़ाइए मोहब्बत में,
अब यादों से मेरा गुज़ारा नहीं होता !!

Best  Miss You Shayari in Hindi


किताब के आखरी पन्ने जैसा था दिसम्बर,
दिल में एक दिलकश कसक छोड़ गया है !!

Miss You Status in Hindi


मेरी जिंदगी में तेरी याद भी उसी तरह है,
जैसे सर्दी की चाय में अदरक का स्वाद !!

Miss You Hindi Shayari


अक्सर रो देते है उसकी याद आते ही,
अब रोने के अलावा कुछ कर भी तो नहीं सकते !!

Miss You Shayari in Hindi


बहुत याद करता है पर पुकारता नहीं,
एक वही है जो मुझसे कभी हारता नहीं !!

Miss You Shayari in Hindi


जैसे कोई बच्चा गिनता है सिक्कों को बार-बार,
तुम्हारी यादें मुझे हर पल बच्चा बना रही है !!

Miss You Shayari in Hindi


टिमटिमाते तुम्हारी यादों के चिराग के तले,
मैं तुम्हारी तस्वीरों से गुफ्तगू करता हूँ अक्सर !!

Miss You Shayari in Hindi


भूलने वालो को किसी की याद आती नहीं,
अगर रिश्ते सच्चे हो तो दिल से याद जाती नहीं !!

Miss You Shayari in Hindi


दिन छोटे और रातें लंबी हो चली है,
मौसम ने यादों का वक़्त बढ़ा दिया !!

Miss You Shayari in Hindi


तुम्हारी याद की शिद्दत में बहने वाला अश्क,
ज़मीं में बो दिया जाए तो आँख उग आए !!

Miss You Shayari in Hindi


आज भी लोग हमें मुस्कुराते देख,
यही पूछते है उसकी याद आ रही है क्या !!

Miss You Shayari in Hindi


उसकी याद भी खर्चा बहुत करवाती है,
बिना बताए आती है और फिर #गाडी सीधी ठेके पे जाती है !!

Miss You Shayari in Hindi


साला इतना ज़ोर से हिचकी आ रही है,
जैसे कोई जान से मारने के लिए याद कर रहा है !!

Miss You Shayari in Hindi


ये दिल कुछ नहीं,
बस तेरी यादों का यतीमखाना है !!

Miss You Shayari in Hindi


सबसे ख़तरनाक वायरस तेरी याद है,
ना मिटा पाते है ना डिलिट कर पाते है !!

Miss You Shayari in Hindi


नहीं कोई जानकारी मेरे पास मौसम की,
बस इतना जानत! हूँ की तेरी यादें तूफ़ान लाती है !!

Miss You Shayari in Hindi


याद महबूब की और शिद्दत सर्दी की,
देखते है हमें कौन बीमार करता है !!

Miss You Shayari in Hindi


हिचकियां कहती है आप याद करते हो,
पर बोलोगे नहीं तो हमें अहसास कैसे होगा ?

Miss You Shayari in Hindi


तेरी यादें भी बड़ी अजीब है,
जब भी आती है तो बस बेहद आती है !!

Miss You Shayari in Hindi


चॉकलेट से भी मीठा है,
तेरी यादों का एक टुकड़ा !!

Miss You Shayari in Hindi


जगा दिया तेरी याद-ए-उल्फत ने वरना,
आज इतवार था..बहुत देर तक सोते हम !!

Miss You Shayari in Hindi


तुझसे ज्यादा तेरी याद को है मुझसे हमदर्दी,
देखती है मुझे तन्हा तो बिन पूछे चली आती है !!