SHIKAYAT SHAYARI IN HINDI || HINDI SHIKAYAT STATUS || WHATSAPP SHAYARI


BEST SHIKAYAT SHAYARI IN HINDI

चले जायेंगे तुझे तेरे हाल पर छोड़कर,
कदर क्या होती है ये तुझे वक़्त सिखाएगा !!

SHIKAYAT SHAYARI IN HINDI


उफ़ ये तेरा अकसर मुजको भूल जाना,
अगर दिल ना दिया होता तो जान ले लेता !!

SHIKAYAT SHAYARI


मेरा दिल यूँ ही पत्थर का ना बन गया होता,
ये पिघल जाता जो तूने इसे छू लिया होता !!

SHIKAYAT STATUS IN HINDI


तेरी मोहब्बत को कभी खेल नही समजा,
वरना खेल तो इतने खेले है की कभी हारे नही !!

NEW SHIKAYAT SHAYARI IN HINDI


वो अक्सर मुझसे पूछा करती थी की
तुम मुझे कभी छोड़ कर तो नहीं जाओगे,
काश मैंने भी पूछ लिया होता !!

NEW SHIKAYAT STATUS HINDI


उसूलों के तो हम भी बङे पक्के थे,
बस तेरे आगे ही दिल की एक ना चली !!

COMPLAIN SHAYARI IN HINDI


खुद ही करते है शिकवा खुद ही सुना करते है हम,
पहले तो कहां करते थे वो और सुना करते थे हम !!

BEST COMPLAIN SHAYARI IN HINDI


कोई इल्ज़ाम रह गया हैं तो वो भी दे दो,
पहले भी बुरे थे हम, अब थोड़े और सही !!

COMPLAIN SHAYARI


ना चाहते हुए भी आ जाता है, लबो पर नाम तेरा,
कभी तेरी तारीफों में तो कभी तेरी शिकायत में !!

NEW COMPLAIN SHAYARI IN HINDI


कुछ ना किया मगर वो दर्द बेहिसाब दे गये,
देखो ना ! मुझ अनपढ को मोहब्बत की किताब दे गये !!

COMPLAIN STATUS IN HINDI


तूने चुप रहकर और भी ढाया है सितम,
तुझसे तो अच्छे है मेरे इस हाल पे हंसने वाले !!

COMPLAIN SHAYARI HINDI


कभी हक़ीक़त में भी बढ़ाया करो ताल्लुक़ हमसे,
शायद फिर से जिन्दा हो जाय हम !!

COMPLAIN HINDI SHAYARI


वो जब जब लड़खड़ाते है,
वजूद मेरा डगमगाता है !!

LATEST COMPLAIN SHAYARI


डरता हूँ कुछ कहने से,
और रोज मरता हूँ, ना कहने से !!

SHIKAYAT SHAYARI


कुछ इसलिये भी नहीं करते हाल ए दिल बयां,
समझता कोई नहीं और समझाता हर कोई है !!

SHIKAYAT HINDI SHAYARI


सुना था की दर्द का एहसास तो अपनो को होता है,
यहाँ तो दर्द ही अपने देते है तो एहसास कौन करेगा !!

SHIKAYAT HINDI STATUS


यही सोचकर कोई सफाई नहीं दी हमने की,
इल्जाम झूठे भले है, पर लगाये तो तुमने है !!

SHIKAYAT HINDI SHAYARI


मोहब्बत ना थी तो एक बार समझाया तो होता,
बेचारा दिल तुम्हारी खमोशी को इश्क समझ बैठा !!

SHIKAYAT HINDI SHAYARI


उनको डर है की हम उन के लिए जान नही दे सकते,
और मुझे खोफ़ है की वो रोएंगे बहुत मुझे आज़माने के बाद !!

SHIKAYAT HINDI SHAYARI


उसने देखा ही नहीं अपनी हथेली को कभी,
उसमे हलकी सी लकीर मेरी भी थी !!

SHIKAYAT HINDI SHAYARI


हजारों चेहरों में एक तुम ही थे
जिस पर हम मर मिटे वरना,
ना चाहतो की कमी थी
और ना चाहने वालो की !!

SHIKAYAT HINDI SHAYARI


प्यार करना तो सीख गए आप लेकिन,
प्यार की कद्र करना नहीं सीखा आपने !!

SHIKAYAT HINDI SHAYARI


आज मेरे साथ दो कदम चलकर थक गई हो तुम,
जरा ये बता दो की ऐसे रिश्ते कितने दिन चलते है !!

SHIKAYAT HINDI SHAYARI


बहुत महंगा हो गया है ये इश्क़ जनाब आजकल,
अब उसे पहली मुलाकात में दिल नहीं तोहफे चाहिये !!


SHIKAYAT HINDI SHAYARI


ना जाने क्यों रेत की तरह निकल जाते है हाथों से वो लोग,
जिन्हें जिन्दगी समझ कर हम कभी खोना नही चाहते !!